Ranchi: भुतहा तालाब स्थित श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से शताब्दी वर्ष और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पंडाल निर्माण के लिए शुभारंभ हुआ. भूमि पूजन और पूजा अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य पुजारी सुभाष चंद्र मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजा अनुष्ठान कराया. मां भवानी की पूजा की गई और आरती की गई. भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटा गया. प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भव्य पंडाल बनाए जाएंगे. मंदिर को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया जाएगा, और श्रद्धालुओं के आगमन के लिए भव्य मुख्य द्वार भी बनाया जाएगा. इसके अलावा, सती मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
भूमि पूजन में शामिल हुए लोग
मुख्य संरक्षक किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, उदय साहू, अध्यक्ष शंकर दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह), प्रवक्ता नमन भारतीय, मीडिया प्रभारी सौरभ राय, रोहित सिंह और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.