Ranchi: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में फागुन उत्सव मनाया गया. इसके साथ ही श्री श्याम मित्र मंडल का 53वां स्थापना दिवस सह रंग रंगीला फागुन महोत्सव का समापन हुआ. सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. मंदिर का मुख्य गेट खोलते ही सभी श्रद्धालु एक कतार मे खडे हुए. सभी श्रद्धालु एक कतार में मंदिर के अंदर में प्रवेश किए.
बाबा का दर्शन किए. सबसे पहले बाबा का श्रंगार किया गया. एकादशी संकीर्तन में बाबा का दर्शन किया गया. आरती उतारी गई. इस अवसर पर जेपी सिंघानिया ने अपने परिवार के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की. इसमें हजारों भक्त शामिल हुए. अखंड ज्योति जलाई गई. आहुति दी गई. बाबा से मनोकामना पूरा होने का आशीष मांगा गया. महाभोग चढाया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के फल को शामिल किया गया.
15000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने श्याम बाबा को रसोई का भोग लगाया. शाम 4:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन हुआ. लगभग 15000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. संध्या 6:15 बजे द्वादशी संकीर्तन शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा. स्थानीय कलाकारों ने श्रद्धालुओं को विभोर कर दिया. श्याम मित्र मंडल के श्रवण ढानढनिया, श्यामसुंदर शर्मा, सलज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मोनू पवन शर्मा, मदन सोनी, राजन जोशी, रवि जोशी, विभोर डागा, तनय काठपाल समेत अन्य बाबा के दरबार में भजनों का स्वर लहरी प्रवाहित किए गए. महाभंडारा में छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किय़ा गया. इसमें चूरमा खीर, पूड़ी, चना की सब्जी भक्तों के बीच वितरण किया गया.
मौके पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, महोत्सव संयोजक श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोनू कोषाध्यक्ष, पंकज गाड़ोदिया, उपमंत्री अनिल नारनौली, आदित्य लोहिया स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, राजेश कतारुका, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, सर्वेश अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार, मंत्री गौरव अग्रवाल, समेत मोनू शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3