NewDelhi : : टीएमसी प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने वहां से लौट कर कहा, डुप्लीकेट ईपीआईसी कार्ड का मुद्दा बेहद गंभीर है…पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी द्वारा इस मुद्दे को उठा/s जाने के बाद से सभी विपक्षी दलों ने इसे मान्यता दी है. हमने डुप्लिकेट ईपीआईसी कार्ड के ठोस सबूत दिये हैं, लेकिन चुनाव आयोग अभी भी हमें यह नहीं बता रहा है कि कितने डुप्लिकेट ईपीआईसी कार्ड हैं. हमने कुछ सुझाव दिये हैं कि कैसे चुनावी भूमिकाओं को साफ किया जा सकता है.
इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि आधार कार्ड की क्लोनिंग की जा रही है
सागरिका घोष ने कहा, यदि मतदाता सूची में कोई बदलाव हैं, तो चुनाव आयोग को एक अलग रोल लाना चाहिए और उल्लेख करना चाहिए कि कहां विलोपन और परिवर्तन किये गये हैं. इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि आधार कार्ड की क्लोनिंग की जा रही है और उनका इस्तेमाल फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए किया जा रहा है. चुनाव आयोग यह कैसे सुनिश्चित करेगा कि आधार कार्ड की क्लोनिंग चुनाव आयोग को अपनी बात पर अमल करना होगा क्योंकि मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है. सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की, हम उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, उन्होंने कहा कि वे 90 दिनों में इस मुद्दे को सुलझा लेंगे.
डुप्लिकेट EPIC कार्ड के मुद्दे को ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को उठाया था
डुप्लिकेट EPIC कार्ड के मुद्दे को ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को उठाया था. हम उसी संबंध में यहां आये थे, क्या चुनाव आयोग को पता है कि कितने EPIC कार्ड हैं? डुप्लिकेट EPIC कार्ड कैसे हो सकते हैं? कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच 40 लाख नये मतदाता जुड़े। क्या चुनाव आयोग को यह नहीं पता? मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं, क्या उन्हें पता है कि कितने डुप्लिकेट EPIC कार्ड हैं? हमने सुझाव दिया है कि नयी मतदाता सूची के साथ मतदाताओं के जुड़ने, हटने की जानकारी दी जानी चाहिए. आधार कार्ड की क्लोनिंग भी की जा रही है और मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं. यह एक बड़ी साजिश है. हमने इस मामले को उठाया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3