Ranchi: रंगों का होली पर्व 14 और 15 मार्च को मनाया जाएगा. शहर के शहीद चौक, अपर बाजार, बहुबाजार, मोरहाबादी बाजार व पिस्कामोड़ समेत अन्य बाजारों में रंग बिरंगी पिचकारी और मुखौटे मिल रहे हैं. बाजार को पूरी तरह से सज चुकी है. लोग अपने पसंद से बच्चों के लिए पिचकारी और मुखौटे खरीद रहे हैं. दुकानदारों से ग्राहक सामानों का मोल भाव कर रहे हैं. हर उम्र के लिए पिचकारी बाजार में मिल रही है. पिचकारी भी कई तरह के हैं. मुखौटा औऱ पिचकारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. क्योंकि रोटी बेलन, हथौड़ा, बंदूक व झाडु वाली पिचकारी बाजार में उतारी गई है.
वहीं होली में मुखौटा को लेकर लोगों में क्रेज रहता है इसलिए विभिन्न तरह के मुखौटे बाजार में लाए गए हैं. इसमें भूत, पिशाच, मुर्गा बाल व कंकाल शामिल है. वहीं विभिन्न प्रकार के हर्बल रंग भी बाजार में मिल रहे हैं. इसमें जोकर मुखौटा-80 रुपया, मुर्गा बाल-150 रुपया, रैबिट-80 रुपया, भूत-50, कंकाल 40-50 रुपया में बाजार में मिल रहा है. वाटर टैंक पिचकारी 350-600, छोटा पिचकारी 50-60, बड़ा पिचकारी 450-600, बेलन वाली पिचकारी-150, बंदूक वाली पिचकारी-200, केन पिचकारी-150, स्पाइडर मैन पिचकारी-350 रुपया में बाजार में मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें – AIMPLB ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3