Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 166 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 56 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 41 चिकित्सा पदाधिकारी, 57 ओटी टेक्नीशियन, 11 डेंटल सर्जन और 1 विधि परामर्शी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –अप्रैल से नहीं होगी मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
राज्य में डॉक्टरों की कमी को जल्द दूर होगी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा. इसके अलावा, आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में और भी नियुक्तियां की जाएंगी.
हर पंचायत में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही कई मेडिकल कॉलेज और डॉक्टरों की सीटें बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा, हर पंचायत में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में एआई टेक्नोलॉजी और रोबोटिक टेक का उपयोग करके लोगों का इलाज किया जाएगा. जल्द ही मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी. इसके अलावा, 108 एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि की जाएगी और बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी.
10 हजार नियुक्तियां की जाएंगी
स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार नियुक्तियां की जाएंगी. रिटायर्ड डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगी. कॉलेज में पढ़ने के बाद 3 साल काम करना अनिवार्य होगा. कई मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर की सीटें बढ़ाई जाएंगी. जल्द मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी. 108 एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि की जाएगी और बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी. हर जिले में हेलिकॉप्टर एंबुलेंस की सेवा शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –तीन महीने से नहीं मिला वेतन, झारखंड की शराब दुकान के सेल्समैन परेशान