नगर आयुक्त की लोगों से अपील- किसी के झांसे में नहीं आएं
Dhanbad : धनबाद नगर निगम की ओर से बनाए गए DMC मॉल में दुकानों के आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. इसी बीच मॉल में दुकान आवंटन के नाम पर एक फर्जीवाड़ा हो गया. झरिया गांधी नगर के व्यवसायी अभिषेक साव से उनके पड़ोसी गोपी मोदी व गणेश मोदी ने दुकान दिलाने का झांसा देकर 6.95 लाख रुपए की ठगी कर ली. उन्होंने व्यवसायी से आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांस्फर करवा लिये. जब व्यवसायी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने पैसे की वापसी की मांग की लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने बुधवार को नगर निगम पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
दोनों आरोपियों ने इस ठगी में नगर निगम की फर्जी मुहर व नगर आयुक्त के फर्जी सिग्नेचर का इस्तेमाल किया था. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम के फर्जी लेटर पैड व नगर आयुक्त के सिग्नेचर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी के झांसे में न आएं और न ही किसी से बैक डोर से दुकान आवंटन के नाम पर पैसे दें. उन्होंने कहा कि इस तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डीएमसी मॉल की दुकानों, पार्किंग, मेंटेनेंस व विज्ञापन के लिए इस महीने के अंत में बिडिंग की प्रक्रिया शुरू होनी थी.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : 3 पहाड़िया बच्चियां मुक्त, आंध्र प्रदेश के 2 तस्कर समेत 3 गिरफ्तार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3