गुरुवार दोपहर से 16 मार्च की सुबह तक सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम
Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है. डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके तहत जिले को सात जोन में बांटकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. ये सात जोन हैं धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर व टुंडी है. सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का बाइक दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा.
जिला कंट्रोल रूम का नंबर जारी
होली के अवसर पर गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से 16 मार्च की सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. एसडीओ राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जबकि डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे. किसी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0326 – 2311217, 0326 – 2311807 व 112 पर दे सकते हैं. होली के दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के लिए सभी उत्पाद निरीक्षक व अवर उत्पाद निरीक्षक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. इससे संबंधित किसी भी तरह की सूचना कंट्रोल रूम को दी जा सकती है.
सभी थाना में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह एवं पंचेत ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं धनबाद थाना, बैंक मोड़, सरायढेला, झरिया, निरसा, गोविंदपुर, टुंडी, बाघमारा, कतरास सहित 45 थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी.
लगातार भ्रमणशील रहेगा पुलिस का बाइक दस्ता
होली पर पुलिस का बाइक दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. वहीं, एसडीओ, एसडीपीओ, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए रखेंगे.
अस्पतालों में विशेष व्यवस्था का निर्देश
होली पर एसएनएमएमसीएच व बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट को इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की टीम प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है. वहीं, सिविल सर्जन को जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार मेडिकल टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रखने को कहा गया गया है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सक, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीएमसी मॉल में दुकान दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 6.95 लाख की ठगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3