Lagatardesk : 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18 वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसके ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स परफॉर्मेंस देने जा रहे है.
View this post on Instagram
“>
इन स्टार्स का होगा धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस
IPL ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी श्रद्धा कपूर और वरुण धवन परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं. दोनों फिल्म ABCD 2 के गाने पर परफॉम करेंगे. काफी समय के बाद दोनों एक साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे.
इसके अलावा दिशा पटानी भी अपने डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज से चार चांद लगाने वाली हैं. हालांकि IPL की तरफ से अभी इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है . इनके अलावा, मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. पंजाबी गायक करण औजला अपनी प्रस्तुति देंगे. गायिका श्रेया घोषाल के भी परफॉर्म करने की संभावना है .
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च, 2025 से आयोजित की जाएगी. इसी दिन आईपीएल सीज़न का पहला मैच खेला जाएगा, जो कोलकता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. ओपनिंग सेरेमनी शाम लगभग 6:30 बजे शुरू होगी