Lagatar Desk
झारखंड में मौसम का हाल 22 मार्च (शनिवार) को भी उथल-पुथल रहने की आशंका है. रांची, जमशेदपुर, चाईबासा समेत अन्य जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
मालूम हो कि पिछले दो दिनों (20 व 21 मार्च) को झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ा रहा है. रांची समेत कई जिलों में तेज हवा और घनघोर बारिश हुई.
21 मार्च की सुबह 10 बजे रांची में अंधेरा छा गया था. जिसके बाद तेज बारिश हुई. रात में रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी समेत राज्य के अन्य जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई.
तापमान
अधिकतम तापमान: 31-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बारिश और बादलों के प्रभाव से तापमान में मामूली कमी देखी जा सकती है.
न्यूनतम तापमान: 19-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंडक महसूस हो सकती है.
दो दिनों से गर्जन, बारिश और ठनका गिरने से राज्य में चार लोगों की मौत की खबर है. बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाये.
किस जिले में रहेगा क्या प्रभाव
रांची और आसपास के क्षेत्र: राजधानी रांची में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दोपहर से शाम तक वज्रपात और तेज हवाओं की आशंका है.
-
दक्षिणी और मध्य झारखंड: पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो जैसे जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अधिक प्रभाव देखा जा सकता है.
-
उत्तर-पश्चिमी झारखंड: पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में मेघगर्जन के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
-
पूर्वी झारखंड: देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भी बारिश और तेज हवाएं प्रभाव डाल सकती हैं.
कैसी रहेगी मौसम की स्थिति
राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, तेज हवाओं, ओलावृष्टि और वज्रपात (बिजली गिरने) की घटनाएं भी हो सकती हैं. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो संकेत देता है कि स्थिति गंभीर हो सकती है और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
हवा की गति और दिशा
हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और कुछ इलाकों में यह 50 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है. हवाएं मुख्य रूप से उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी दिशाओं से चलने की संभावना है.