Ranchi : रवि स्टील के पास जूता दुकानदार की निर्मम हत्या स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. हत्या के विरोध में गुस्साये लोग शुक्रवार को सड़क पर बांस-बली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है. आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रही है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
जूता दुकानदार की हत्या के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने पंडरा के निकट रांची-पलामू रोड को जाम कर दिया है. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. #Ranchi #Ranchi_Palamu #LagatarNews pic.twitter.com/D14oD5txgN
— Lagatar News (@lagatarIN) March 28, 2025
ग्राहक बनकर पहुंचा अपराधी और गला रेतकर कर दी हत्या
गौरतलब है कि पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने विशाल फुटवेयर के मालिक भूपल साहू की बेरहमी से गला काट दी थी.
जानकारी के अनुसरा, भूपल दुकान में मौजूद थे, तभी एक अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचा. चार मिनट तक दुकान में रहने के बाद अपराधी ने भूपल का गला काट दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया.
घटना के समय दुकान में कोई नहीं था. दुकान से खून बहकर बाहर निकला, तब लोगों को घटना के बारे में पता चला. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी.