LagatarDesk : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया. जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे दिल्ली में एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. जहां एनआईए ने 20 दिनों की रिमांड मांगी.
एनआईए ने दलीलें दी कि उसके पास कुछ महत्वपूर्ण ईमेल और डिजिटल सबूत हैं, इसकी पुष्टि के लिए राणा को हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है. जिसके बाद अदालत ने उसे 18 दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया.
#WATCH | दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय लाया गया।
उसे 18 दिनों की NIA रिमांड पर भेज दिया गया है। pic.twitter.com/cp75FG6qpT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे से एनआईए के अफसर राणा से पूछताछ शुरू करेंगे. आतंकी हमले के आरोपी से सीसीटीवी की निगरानी में सवाल-जवाब होंगे. संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है. अगर जरूरत पड़ी तो उसे मुंबई ट्रायल के लिए ले जाया जा सकता है.
तहव्वुर राणा से ये सवाल पूछ सकती है एनआईए
- डेविड हेडली को भारतीय वीजा दिलवाने में उसकी भूमिका
- भारत में रहते हुए किन-किन लोगों से की मुलाकात
- लश्कर-ए-तैयबा से संबंध और उसके नेटवर्क
- मुंबई हमले की साजिश में उसकी भागीदारी
फिलहाल राणा को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय के सीजीओ कॉम्प्लेक्स की एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. इस विशेष सेल में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाती है. सुरक्षा के लिहाज से यहां SWAT टीम, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है.
इस बख्तरबंद सेल में सीसीटीवी कैमरे, मोशन सेंसर, बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम समेत तमाम हाईटेक सुरक्षा इंतजाम हैं.