Search

दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिला, नये वक्फ कानून पर समर्थन दिया

NewDelhi :  दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को  प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर नये वक्फ कानून को लागू करने के लिए उनका आभार जताया. इसे ऐतिहासिक कदम करार देते हुए समुदाय के प्रतिनिधियों ने  कहा कि उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी गयी है. खबरों के अमनुसार दाऊदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास...के विजन पर भी विश्वास जताया.  कहा कि वे  पीएम की इस सोच के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रतिनिधिमंडल जब पीएम मोदी के साथ मुलाकात कर रहा था, उस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी वहां मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार  प्रधानमंत्री मोदी ने बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा करते हुए     उनकी बातें सुनी.  पीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार सभी समुदायों के विकास और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने नये वक्फ कानून की खासियत पर चर्चा करते हुए कहा कि यह  संशोधन समुदाय के हितों की रक्षा करने के अलावा  वक्फ संपत्तियों से जुड़ी व्यवस्था में पारदर्शिता लायेगा. कहा कि यह दाऊदी बोहरा सहित पूरे मुस्लिम समुदाय के लिए लाभकारी साबित होगा. जान लें यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. आज लगातार दूसरे दिन सुनवाई करते हुए CJI संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की मोहलत दी है. खबरों के अनुसार सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस दौरान डिनोटिफिकेशन या वक्फ बोर्ड में नई नियुक्ति नहीं की जायेगा. अगली सुनवाई 5 मई को होगी. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-hits-back-at-asim-munir-pakistan-should-vacate-pok-he-had-given-controversial-statement-about-hindus-and-kashmir/">भारत

का असीम मुनीर पर पलटवार, POK खाली करे पाकिस्तान, हिंदुओं और कश्मीर को लेकर दिया था विवादित बयान
Follow us on WhatsApp