Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा के वीरग्राम में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार से शुरू होगा. युवाओं के साथ बच्चे व बड़े-बुजुर्ग भी तैयारी में जुटे हैं. आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल दास ने कहा कि इस महायज्ञ (संकीर्तन) में पुरुलिया व बांकुड़ा से कीर्तन संप्रदाय भाग लेकर अपनी प्रस्तुति देगा.
कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, करुणामय मंडल, नवदीप दास, विद्या सागर दास, जोगिन दास अनीता दास, दुलाल दास खास मेहमान होंगे. आयोजन की तैयारी में गुरु पदो दास, लखी दास, पद्मोलोचन दास, विभूति भूषण, जितेन दास, विश्वजीत दास, अमल दास, संतोष दास, मानिक दास, गौड दास, राजेश दास, राकेश दास आदि जुटे हैं.