Ranchi: कोरोना काल में झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक ) की ओर से बच्चों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. 9 वीं और 11वीं के बच्चों को रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को स्कूल तक आने की अनुमति दे दी गई है। कक्षा के विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर अनुमति मिली है। जैक की रजिस्ट्रेशन की 7 अक्टूबर से शुरु है, और 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन होगा।
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की विशेष गाइडलाइन
विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. इस गाइडलाइन के तहत विशेष तौर पर 9 वीं और 11वीं के स्कूल आने की अनुमति दी गई है। हालांकि इसके लिए भी अभिभावकों से अनुमति लेने को कहा गया है।