LagatarDesk: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. नागिन 5 की टीआरपी में उतार-चढ़ाव जारी है. यही हाल बिग बॉस 14 के साथ भी है. इस शो से उम्मीद थी कि चैलेंजर्स के रूप में जिन पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, उनकी वजह से टीआरपी भी बढ़ेगी. लेकिन बिग बॉस-14 से दर्शकों को निराशा ही मिली.
जानें कौन है टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 पर
अनुपमां
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमां पहला स्थान छोड़ने के मूड में नहीं लग रहा है. शो बहुत प्रभावशाली है. दर्शकों को अनुपमा और वनराज का अलग होना और अनुपमा को उसके परिवार से समर्थन मिलने की कहानी बहुत पसंद आ रही है.
कुंडली भाग्य
पिछले कई हफ्तों से श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर कुंडली भाग्य दूसरे स्थान पर है. दर्शक करण और प्रीता की प्रेम कहानी और उनके वर्तमान हनीमून ट्रैक को पसंद कर रहे हैं. जहां माहिरा उनका पीछा करती है. इस दौरान करण और प्रीता के बीच कुछ अच्छे पल भी देखने को मिले.
इमली
स्टार प्लस हाल ही में शुरू हुए सीरियल इमली टीआरपी की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. इसकी कहानी एक युवा लड़की इमली के इर्द-गिर्द घूमती है. इस लड़की की शादी एक पत्रकार से कर दी जाती है. शहर पहुंचने पर उसे पता चलता है कि उसकी सौतन है. इस शो में मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी और सुम्बुल तौकीर शो में शानदार एक्टिंग कर रहे हैं. पहले सप्ताह से ही इस शो का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
गुम है किसी के प्यार में
नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. यह टीआरपी की रेस मे चौथे नंबर पर है. इस शो में एक आईपीएस अधिकारी विराट की कहानी है जो पाखी से प्यार करता है. बाद में स्थिति मुश्किलों भरी हो जाती है, जब उसे अपने प्यार (पाखी) को छोड़ना पड़ता है. बाद में विराट किसी और से शादी कर लेता है.
इंडियन आइडल 2020 और कुमकुम भाग्य
इंडियन आइडल 2020 की शुरुआत हाल ही में हुई है. यह पहले ही टीआरपी लिस्ट में जगह बना चुका है. इंडियन आइडल का एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है. लिस्ट में इसे पांचवां स्थान मिला है. पांचवें नंबर पर ही श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया का सीरियल कुमकुम भाग्य है. कुमकुम भाग्य की टीआरपी में इस हफ्ते गिरावट आई है.