Dhanbad : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ताकोला इंडस्ट्री कोलियरी स्थित वार्ड नम्बर 35 के रहने वाले दिलीप बावरी की 30 वर्षीय पत्नी कल्याणी देवी सुबह के वक्त शौच के लिए निकली थी और जमींदोज हो गई. जमींदोज होने की खबर 7 वर्षीय पुत्री कोमल ने दी.
इसे भी पढ़ें –कोविड ने लगायी गूंज महोत्सव पर ब्रेक,प्रशासन ने नहीं दी आयोजन की अनुमति
घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गयी
जमींदोज की जानकारी मिलते ही परिजन आनन- फानन में घटनास्थल पहुँचे. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. कुछ ही समय में घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. और लोग जल्द रेस्क्यू कर महिला को निकालने की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें –NCB ने करण जौहर के खिलाफ नोटिस जारी किया
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बीसीसीएल के द्वारा रेस्क्यू में देरी होने पर परिजनों के साथ- साथ स्थानिय लोग भी आक्रोशित होने लगे. आक्रोशित लोगों ने सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसे आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसके बाद जिला प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारियों की निन्द खुली. बीसीसीएल के द्वारा रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. घंटो कड़ी मशक्कत के बाद जमींदोज हुई महिला का शव पोकलेन से बाहर निकाला गया. शव को लेकर प्रोजेक्ट पहुंचे लोग.शव को रख कर रहे मुआवजे की मांग.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा : फिल्म, म्यूजिक वीडियो मेकिंग वर्क शॉप की शुरूआत, झारखंड की भी अपनी सिनेमा और पहचान होगी
लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लगाया आरोप
लगातार झरिया में हो रही इस तरह की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि बीसीसीएल भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्रो से सिर्फ कागजों पर विस्थापन कर रही है. जिसके कारण आये दिन इन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं घटती है.
इसे भई पढ़ें –बोकारो : अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ो खर्च कर बना पार्क हुआ बेकार, तालाब के पानी से आ रही दुर्गंध
अधिकारी बोलने से कर रहे इंकार
स्थानीय नेता रमेश पांडये ने इस घटना को लेकर कहा कि अगर प्रधानमंत्री शौचालय योजना पर जनप्रतिनिधि सही तरह से ध्यान दिया होता तो आज इस तरह की समस्या ही उत्पन्न नहीं होती. इस योजना को धरातल पर जाकर ध्यान देने की जरूरत है. वही इस घटना को लेकर फिलहाल जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार किया.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : एक कम्बल की आस में मर गयी ललकी देवी, मुखिया का देखती रही राह