Ranchi: एक तरफ बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार हमला करते हुए कई संगीन आरोप लगाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से रांची की रहने वाली जहांआरा नामक महिला ने इस पूरे मामले पर झारखंड हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक जनहित याचिका दायर कर दी है.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सांसद धीरज साहू के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका
भाजपा नेताओं को बनाया पार्टी
जहां आरा ने अपनी याचिका में बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राज्य के मुख्य सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भी पार्टी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें –कोविड ने लगायी गूंज महोत्सव पर ब्रेक,प्रशासन ने नहीं दी सिल्ली में आयोजन की अनुमति
निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग
जनहित याचिका की प्रार्थी जहां आरा के मुताबिक मुंबई के जिस कथित मामले का जिक्र बार-बार किया जा रहा है, वह मामला 2013 का है और इस मुद्दे को अभी उठाकर राज्य की मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की राजनीतिक साजिश की जा रही है. प्रार्थी ने इस पूरे मामले और घटनाक्रम को संदेहास्पद बताते हुए पूरे प्रकरण की किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराये जाने की मांग जनहित याचिका में की है.
इसे भी पढ़ें –विधानसभा अध्यक्ष ने बाबूलाल को फिर भेजा नोटिस, पूछा – क्यों नहीं हो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई?