: शौच के लिये गयी महिला हुई जमींदोज, रेस्क्यू कर शव निकाला गया
वीडियो वायरल के लिए डॉक्टर जिम्मेदार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने भी कहा कि ऑपरेशन में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि ओटी का वीडियो वायरल कर मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए अस्पताल का ही एक डॉक्टर जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि उक्त डॉक्टर अपने प्राइवेट मरीजों को अस्पताल में बुलाकर ऑपरेशन करना चाहता था, इसकी इजाजत नहीं मिलने पर ऐसा किया गया. इसे भी पढ़ें -सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-petition-challenging-mp-dheeraj-sahus-election/10725/">सुप्रीमकोर्ट ने खारिज की सांसद धीरज साहू के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका