Godda : जिला के मेहरमा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का एक कथित वीडियो वायरल होने के मामले में अस्पताल प्रभारी ने एक अन्य डॉक्टर पर आरोप लगाया है. इस वीडियो में एक डॉक्टर को महिला का ऑपरेशन करते हुए दिखाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऑपरेशन करनेवाला व्यक्ति बिहार का एक रिटायर्ड कंपाउंडर है. इस अस्पताल में कुल 34 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया था. वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन में बाहरी आदमी के शामिल होने की बात बेबुनियाद है. सभी लोग अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ हैं.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : शौच के लिये गयी महिला हुई जमींदोज, रेस्क्यू कर शव निकाला गया
वीडियो वायरल के लिए डॉक्टर जिम्मेदार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने भी कहा कि ऑपरेशन में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि ओटी का वीडियो वायरल कर मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए अस्पताल का ही एक डॉक्टर जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि उक्त डॉक्टर अपने प्राइवेट मरीजों को अस्पताल में बुलाकर ऑपरेशन करना चाहता था, इसकी इजाजत नहीं मिलने पर ऐसा किया गया.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सांसद धीरज साहू के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका