Simdega : सिमडेगा जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के पांच प्रखंड बोलबा,कोलेबिरा,ठेठईटांगर,बानो और जलडेगा प्रखंड में लगातार जंगली हाथी उत्पात मचा रहे है.
इसे भी पढ़ें – लालू के मामले में सरकार के जवाब से हाइकोर्ट असंतुष्ट, दोबारा मांगा जवाब
हाथी ने बच्चियों को दौड़ाया
बानो पाहन टोली में शुक्रवार की सुबह हाथियों की झुंड से बिछड़े हाथी ने अफरा तफरी मचा दी. हाथी ने गांव के दो बच्चियों को अपने चपेट में ले लिया. दो बच्चियां नहाने के लिए गयी हुई थी तभी हाथी उन्हें दौड़ाने लगा. हाथियों को अपनी तरफ आता देख बच्चियां भागने लगी. भागते- भागते कई बार बच्चियां गिरी. कई बार गिरने से बच्चियाँ घायल हो गयी.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा: मेहरमा CHC का कथित वीडियो वायरल, प्रभारी ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
हाथियों को सोढ़ा की तरफ भगाया
हाथी की सूचना मिलते ही बानो रेंजर सुनील कुमार पाण्डेय पाहनटोली पंहुचे. कुछ देर में बानो प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा भी पाहन टोली पंहुचे. सभी ने मिल कर हाथियों को सोढ़ा की तरफ भगाया. उन्होंने गांव वालों को समझाया कि हाथी आने पर दूर रहें. बानो रेंजर और प्रखंड विकास पदाधिकारी दोनों घायल बच्चियों को बानो स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री पर आरोप लगा सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही भाजपा, जनहित याचिका दायर
विधायक ने घायलों का जाना हाल
उन्होंने बताया कि अभी बानो के बांकी क्षेत्र में भी हाथियों के झुंड की सूचना है. वन विभाग का टीम अभी बांकी भेजी जा रही है. वहीं जलडेगा में एक व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर घायल कर दिया. घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाडी अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल चाल लिया.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : शौच के लिये गयी महिला हुई जमींदोज, रेस्क्यू कर शव निकाला गया