Simdega: जिले के चार मंडलों में बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरुआत हुई. जिसमें वक्ताओं ने पार्टी के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. सिमडेगा में भाजपा के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से बांसजोर और ठेठईटांगर में भी शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें भाजपा के इतिहास और विकास, विचार और परिवार, भाजपा और हमारा दायित्व, भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, व्यक्तित्व विकास, अंत्योदय प्रयास, आत्मनिर्भरता व राष्ट्रीय सुरक्षा, सोशल मीडिया का उपयोग, कार्य पद्धति और संगठन संरचना आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अब सड़क और पुल का नहीं होगा अलग-अलग टेंडर, सीएम हेमंत का निर्देश, कार्य प्रगति के मॉनिटरिंग सिस्टम को करें डेवलप
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में हर मंडल में दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा. इस कार्यक्रम में में श्यामलाल शर्मा, पूर्व विधायक विमला प्रधान, प्रशिक्षण प्रभारी भूपन साहु, भिखारी भगत, दुर्गविजय सिंहदेव, दीपक पुरी, सतीश पांडेय, प्रणव कुमार, रवि गुप्ता, मानकीलाल, बुलेश्वर प्रसाद, रुक्मणी देवी, सीमा डुंगडुंग, ओमप्रकाश साहू, श्रद्धानंद बेसरा, बसंत माझी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, बुद्धदेव प्रधान, महेंद्र भगत, कृष्णा बड़ाईक आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खनन टास्क फोर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक, अवैध परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश