Ranchi: जिले के ओरमांझी प्रखण्ड स्थित मुटा गांव के किसानों को 1982-83 में उपायुक्त द्वारा 5 गांव के भूमिहीन किसानों को एक-एक एकड़ भूमि दिया गया था. उन सभी लोगों को औरमांझी प्रखंड के अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने औरमांझी प्रखंड के मुटा गांव के 80 लोगों को नोटित कर भूमि पर अपने हक दावे से संबंधित सभी मूल राजस्व दस्तावेजों के साथ शुक्रवार को 11 बजे अंचल कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण डरे सहमे अंचल कार्यालय पहुंचे और अपना दस्तावेज जमा किया.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: बड़ा फैसला, सीएनटी एक्ट की धारा-49 के तहत भूमि वापसी के 13 मामलों की सुनवाई करेंगे मंत्री
ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा और कहा कि सभी किसानों का लगान रसीद कट रहा है किसान अपने जमीनों पर सिंचाई का काम कर रहे हैं सरकार द्वारा दिए गए इंदिरा आवास बनाकर रह रहे हैं. सैकड़ों ग्रामीण ने अंचलाधिकारी को बताया कि भूमाफिया क्षेत्र में हावी है लोगों का जमीन ओने पौने दामों पर खरीद कर किसानों को बेदखल कर दिया जाता है इससे हम लोगों को मुक्ति दिलाने की कोशिश करें.
इसे भी पढ़ें- अब सड़क और पुल का नहीं होगा अलग-अलग टेंडर, सीएम हेमंत का निर्देश, कार्य प्रगति के मॉनिटरिंग सिस्टम को करें डेवलप
अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए जमीनों का सही मालिक का पता लगाने के लिए सभी को नोटिस किया गया था ताकि जमीन का सही पता लगाया जा सके कि सभी लोगों के हाथों में जमीन है या गैरों के हाथों में. वही अंचल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के कई जमीनों को लोग हड़प कर बैठे हुए हैं. ऐसे में जमीन का सही मालिक का पता लगाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- खनन टास्क फोर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक, अवैध परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश