Ranchi: सिल्ली के बालू कारोबारी इलाके के दो दिग्गजों के बीच पीस रहे हैं. रांची में बालू ज्यादातर सिल्ली और सोनाहातू से आता है. दोनों बालू घाट सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ही पड़ते हैं और शायद यही वजह है की इस क्षेत्र में बालू के कारोबारी इन दिनों परेशान हैं आम दिनों में यहां से रोजाना करीब 300 हाईवा बालू की सप्लाई रांची को होती है, लेकिन यह कारोबार पिछले कुछ महीनों से ठप है. लगातार.इन को एक वीडियो भेज कर सिल्ली से रांची बालू सप्लाई करने वाले कारोबारी ने अपना दर्द बयां किया है.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें-दो दिग्गज प्रति गाड़ी वसूल रहे 3800 रुपये, सिल्ली-सोनाहातू से बालू की आपूर्ति ठप, सरकार को अब तक 11 करोड़ का नुकसान
कागजात के बावजूद हर गाड़ी से मांगे जा रहे दो हजार रुपये
वीडियो में दिख रहा शख्स यह आरोप लगा रहा है की सभी कागजात और चालान होने के बावजूद एक पार्टी के नाम पर उनसे प्रत्येक गाड़ी के एवज में 2000 रूपये तक की वसूली की जा रही है. इन पैसों के बदले डीएसपी से लेकर एसपी तक को मैनेज किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. अगर बालू व्यवसायी यह रकम नहीं देते तो उनके साथ मारपीट और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार, प्रशासन मौन
Lagatar.in ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
लगातार.इन के पिछले दिनों इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था की किस तरह सिल्ली और सोनाहातू से अगर बालू लेकर आना है तो आपको सरकार को रॉयलिटी देने के अलावा प्रति हाईवा करीब 3800 रुपये रंगदारी देना पड़ेगा. रकम नहीं देने की सूरत में कोई भी हाईवा बालू की ढुलाई नहीं कर सकता. दरअसल एक दिग्गज प्रति हाईवा 2000 रुपये वसूल रहा है, तो दूसरे ने भी अपनी रंगदारी 1000 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये कर दी है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बालू लूट की खुली छूट, माफिया बना रहे करोड़ों, सरकार को सालाना 400 करोड़ का घाटा
दो दिग्गजों के कार्यकर्ता कर रहे वसूली
दोनों दिग्गजों के कार्यकर्ता वसूली करने का काम कर रहे हैं. दोनों दिग्गजों का कद उस क्षेत्र में इतना ऊंचा है कि बालू कारोबारी दोनों में से किसी को भी नाराज कर बालू का कारोबार नहीं कर सकते हैं. ऐसे में एक को खुश करते हैं. तो दूसरा दिग्गज उनकी गाड़ी रोक देता है. दूसरे को खुश करें तो पहला पीछे पड़ जाता है. फिलहाल चोरी-छिपे करीब 50 हाईवा बालू ही रांची पहुंच रही है, जबकि आम दिनों में इनकी संख्या 300 थी.
अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है की क्या सिल्ली के दो दिग्गजों के आगे पुलिस प्रशाशन बौनी हो गयी है या फिर इस वसूली में सबका हिस्सा फिक्स है ?
इसे भी पढ़ें- अब सड़क और पुल का नहीं होगा अलग-अलग टेंडर, सीएम हेमंत का निर्देश, कार्य प्रगति के मॉनिटरिंग सिस्टम को करें डेवलप