Jamshedpur: जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने जमशेदपुर दौरे के अंतिम दिन रविवार को पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराधी आज कल मोडस अपरेंडी अपना रहे हैं. ठीक उसी हिसाब से पुलिस को भी काम करने की जरूरत है. इसके साथ ही पुलिस को अपनी कार्यशैली में भी बदलाव लाने की जरूरत है. पुलिस को अपना सोर्स डेवलप करना चाहिए. तभी सफलता मिलेगी. बिल्कुल वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बदमाश प्रवीर सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद
‘जमशेदपुर में बड़ा गैंग सक्रिय नहीं’
जोनल आईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जमशेदपुर में अपराधियों का बड़ा गैंग सक्रिय नहीं है. छोटे गैंग हैं जिसपर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. छोटे गैंग पर भी पुलिस को नजर रखने के लिए कहा गया है. संगठित गैंग जमशेदपुर में है, लेकिन बड़ा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: पुलिस और JJMP में मुठभेड़, AK-47 सहित कई हथियार बरामद
पुलिस की समस्याओं पर हुई चर्चा
दो दिवसीय दौरा का खुलासा करते हुए कहा कि इस बार पुलिसकर्मियों की समस्या को भी जानने का प्रयास किया है. उनकी कई समस्याएं हैं जिसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
‘केस का निष्पादन कम समय में हो’
जोनल आईजी ने कहा कि आज मामले की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है उसके हिसाब से ही इसका निष्पादन भी करने की जरूरत है. अगर गैंग सक्रिय है तो कैसे उसपर नियंत्रण कर सकते हैं, इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- 5 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गंझू गिरफ्तार, राइफल, देसी बंदूक बरामद.
साइबर अपराध रोकने के लिए बनेगी इंटरस्टेट टास्क फोर्स
साइबर अपराध को रोकने के लिए झारखंड पुलिस इस नतिजे पर पहुंचे है कि इसके लिए इंटर स्टेट टास्क फोर्स बनेगी तभी सफलता मिल सकती है. साइबर अपराध में होता यह है कि बदमाश दूसरे राज्य के होते हैं और रुपये की निकासी किसी दूसरे राज्य से होती है. खासकर बिहार और पश्चिम बंगाल राज्य में ज्यादा परेशानी होती है. वहां की पुलिस का सहयोग नहीं मिल पाता है. टास्क फोर्स से फायदा यह होगा कि वहां की पुलिस ही अपराधी को पकड़कर दूसरे राज्य को देगी. जोनल आईजी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल राज्य में साइबर अपराध में कमी आयी है. इस साल कुल 850 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 250 ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लगाते थे चूना
‘जमशेदपुर में नक्सली गतिविधियां नहीं’
जोनल आईजी ने कहा कि जमशेदपुर में नक्सली गतिविधियां नहीं है, लेकिन पुलिस इसके लिए सतर्क रहती है, दूसरे जिले में नक्सली सक्रिय हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी भी हो रही है, वे मुठभेड़ में मारे भी जा रहे हैं.
‘आम्स सप्लायरों की भी हो रही जांच’
डीजी के आदेश पर आम्र्स सप्लायर पर भी पुलिस नजर रख रही है, जमशेदपुर के मानगो से भारी संख्या में पिछले दिनों हथियार बरामद किया गया था.
इसे भी पढ़ें- नेपाल : सियासी पारा चढ़ा, पीएम ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग की, अप्रैल-मई में होंगे चुनाव