Ranchi : जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी ने अपने पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. यह घटना सोमवार की सुबह खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गोलीबारी करने वाले रिटायर्ड फौजी का नाम मेनेजर तिवारी बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से गोली के 6 खोखे भी बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: उपायुक्त के आदेश के बाद कंबल वितरण, लेकिन अलाव की व्यवस्था में दिखी लापरवाही
जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी
जानकारी के अनुसार मैनेजर तिवारी ने सोमवार की सुबह अपनी पिस्टल से जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि मैनेजर तिवारी के द्वारा किए गए गोलीबारी में जमीन पर काम कर रहे मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमरेंद्र मिश्रा नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- नए साल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
जानकारी के अनुसार मैनेजर तिवारी आर्मी से रिटायर होने के बाद जमीन के कारोबार करने लगा था. मैनेजर तिवारी पहले भी जेल जा चुका है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली चलाने वाले आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है, और मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- किसान आंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल