Bokaro : ठंड बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. बढ़ती ठंड तथा शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त बोकारो राजेश सिंह ने बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रों में कंबल वितरण का आदेश दिया है. मालूम हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिला के शहरी, ग्रमीण, नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्रों में कुल 42,400 कंबलों का वितरण किया जाना है. इसके लिए सभी प्रखंडों तथा वार्ड क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले व्यक्तियों, वंचितों, दिव्यांगजनों और भिक्षुकों को चिन्हित कर कंबल वितरण भी शुरु कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- नए साल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री
चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
कंबल वितरण के साथ ही चौक-चौराहों एवं रेन बसेरा में गरीबों और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारी को आदेश दिए गये हैं. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को वैसी जगहों को चिन्हित करते हुए वहां अलाव की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया हैं, जहां गरीब लोग रात में आश्रय लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-किसान आंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
आदेश के बाद भी नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
उपायुक्त के आदेश के बाद भी चिन्हित स्थानों पर अभी भी अलाव की व्यवस्था नहीं हुई. लगातार की टीम ने कई स्थानों पर जाकर फैक्ट चेक किया तो पता चला कि एक्का-दुक्का स्थानों पर ही प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. लगभग सभी स्थानों में लोगों ने जुगाड़ माध्यम से ही एलाव की व्यवस्था की थी.
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई – उपायुक्त
उक्त विषय पर बोकारो उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि जिले में कम्बल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही अलाव जलाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके बाद भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें- पलामू जिला कांग्रेस महानगर समिति ने मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया