LagatarDesk: बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग, जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों पर राज किया है. इन्होंने अपने डॉयलाग बोलने के अंदाज से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बना ली. उनका टैलेंट जगजाहिर है. आज बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा का जन्मदिन है. 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा आज 57 साल के हो गये हैं. कमाल की कॉमेडी टाइमिंग, जबरदस्त डांस, दमदार एक्शन और रंग-बिरंगे चटखदार कपड़े 80 और 90 के दौर में यही गोविंदा की पहचान थी. शाहरुख खान का रोमांस और अक्षय का एक्शन भी गोविंदा के सामने फीका पड़ गया था. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें-
इसे भी पढ़ें: किसान आंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है गोविंदा का सफर
गोविंदा की जिंदगी का सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा है. उन्होंने विरार में गरीबी भी देखी और आसमान में अपने नाम का परचम भी लहराया है. गोविंदा का स्डारडम जो 90 के दशक में देखने को मिलता था, वो अब कहीं गायब हो चुका है. गोविंदा को आजकल रियालिटी शोज में बतौर गेस्ट बुलाया जाता है.
गोविंदा को एक बार ताज होटल में नौकरी देने से भी मना कर दिया गया था. गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा अपने दौर में एक मशहूर कलाकार थे. गोविंदा की मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों में गाने गाया करती थीं. एक फिल्म के निर्माण के दौरान गोविंदा के पिता को घाटा हुआ और उन्हें अपना बंगला छोड़ मुंबई के विरार में आकर रहना पड़ा था.
डेब्यू के बाद साइन की 50 फिल्में
एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था, उनके पैरेंट्स के इंडस्ट्री छोड़ने का और उनके एक्टर बनने के बीच 33 साल का अंतर था. वे उस समय 21 वर्ष के थे. जिस वक्त गोविंदा इंडस्ट्री में आये तब कई नये प्रोड्यूसर आये, जो उनके बैकग्राउंड के बारे में नहीं जानते थे. गोविंदा उनसे मिलने के लिए घंटों इंतजार किया करते थे. किसी को उनके टैलेंट पर भरोसा नहीं था. आखिरकार वर्ष 1986 में 22 साल की उम्र में गोविंदा ने फिल्म ‘अंजाम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद 50 फिल्में साइन की. गोविंदा ने कुली नंबर वन, हम, बड़े मियां छोटे मियां, हत्या, शोला और शबनम, आंखें, स्वर्ग, भागम भाग, पार्टनर, राजा बाबू, आंदोलन, हीरो नंबर वन जैसी फिल्मों में बहुत अच्छा अभिनय किया है.
इसे भी पढ़ें: खूंटीः PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढे़र, 15 लाख का इनामी था