Latehar : लातेहार में 4 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा. इसी कड़ाके ठंड को देखते हुए लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान ने फुटपाथ में सोये लोगों से रात में मुलाकात की. ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कंबल दिया. लोगों की स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें –खूंटीः PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढे़र, 15 लाख का इनामी था
ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर है गरीब
बता दे कि झारखंड में लगातार गिर रहा पारा से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां आम लोग की ठंड से हालत खराब है वहां बिना स्वेटर और कबंल के गुजारा कर रहे लोगों का जीना मुश्किल हो गया. वैसे गरीब लोग जिनके पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं है वो रैन बसेरा में जैसे – तैसे अपना गुजारा कर रहे है. कई लोगों को तो रैन बसेरा में भी जगह नहीं मिल पा रहा है वो फुटपाथ में ही रह रहे है जहां चलने वाली ठंड हवा से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अब ऐसे लोगों को सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है कि सरकार उनके लिए कुछ करेगी. इसकी एक झलक लातेहार के उपायुक्त में भी देखी जा रही है . जो गरीबों की मदद के लिए सामने आये है.
इसे भी पढ़ें –देवघर: पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा है दिव्यांग गुड्डू, नहीं है कोई सुध लेने वाला
चौक – चौराहों पर हो अलाव की व्यवस्था
लातेहार उपायुक्त नें बीती रात अपने क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित जुबली चौक से की. जहां खुले में सो रहे वृद्ध दंपति को कंबल दिया और ठंड से बचके रहने की सलाह भी दी. उसके बाद डीसी ने महावीर मंदिर ,चटनाही, रेलवे स्टेशन व धर्मपूर समेत अन्य कई स्थानों का भी भ्रमण किया. जहां गरीब लोगों के बीच में कंबल वितरण किया गया. इस दौरान एसडीएम शेखर कुमार ने भी गरीब असहायों को कंबल ओढ़ाकर सर्दी में मर्म देने का कार्य किया. बता दें कि लातेहार में बीते शनिवार रात को दो डिग्री पारा पहुंच गया था. साथ ही जिले में शितलहरी का सितम जारी है. इधर उपायुक्त ने सभी प्रखंड BDO को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी चौक चौराहों में अविलंब अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें –डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, दुकान बंद रखने का लगाया आरोप