Lagatar Desk : ब्रिटेन में कोविड-19 वायरस (Corona virus) के नए स्ट्रेन की वजह से भारत विशेष सतर्कता बरत रहा है. एक तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय में इसे लेकर आपात बैठक की वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. इस बीच केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले सभी विमानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है.
दरअसल देश में कोरोना (Covid-19) का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों (Corona virus News) का आंकड़ा 1 करोड़ पार कर चुका है और अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना की वैक्सीन पर भी शोध जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई कारगर और सुरक्षित वैक्सीन (Covid Vaccine) आएगी. इस बीच कोरोना की वैक्सीन (Corona virus Vaccine) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- नए साल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री
इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के हवाले से कहा, हमारी पहली प्राथमिकता सुरक्षा और वैक्सीन का प्रभावशाली होना है. हम इससे समझौता नहीं कर सकते. मुझे निजी तौर पर लगता है कि जनवरी के किसी हफ्ते में हम ऐसी स्थिति में हो सकते हैं कि भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिले.
इसे भी देखें-