Mumbai : आज सोमवार की सुबह शेयर बाजार के लिए अच्छी नहीं रही. शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बता दें कि देखते ही देखते सेंसेक्स 2000 अंकों से भी अधिक नीचे चला गया. एक दिन में निवेशकों की करीब 7,000 अरब रुपये की पूंजी डूब जाने की खबर है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 185 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 178 लाख करोड़ रुपये रह गया.
ओएनजीसी के शेयर में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट
ओएनजीसी के शेयर में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट रही. इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एबसीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी 7 प्रतिशत तक टूटे. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 2.92 फीसदी गिरावट के साथ 1934 रुपये पर आ गया. इससे कंपनी का मार्केट कैप 13.47 लख करोड़ रुपये से घट कर 12.26 लाख करोड़ रुपये रह गया.
इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन : किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट ब्लॉक, फिर बहाल, वजह क्या!
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3.57 लाख करोड़ रुपये घटा
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3.57 लाख करोड़ रुपये से घटकर 3.39 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7.77 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.61 लाख करोड़ रुपये रह गया. दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.46 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 4.46 लाख करोड़ रुपये से घटकर 4.31 लाख करोड़ रुपये रह गया. कुल मिलाकर इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.95 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी.
यूरोपीय देशों सहित भारत ने ब्रिटेन से उड़ानों पर रोक लगा दी
ब्रिटेन में कोविड-19 को लेकर नयी चिंता तथा कोविड-19 के टीकों को लेकर संदेह उठने के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली सहित कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर रोक लगा दी है. ब्रिटिश सरकार ने चेताया है कि वायरस का नया प्रकार ‘बेकाबू है.
भारत द्वारा यूके जाने वाली और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिये जाने की खबर है. यह अहम कदम इस डर से उठाया गया है कि कोरोना का ये नया स्ट्रेन भारत ना पहुंचे. ब्रिटेन ने रविवार से लंदन और अन्य क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया है. भारत ने भी 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भी उड़ानों को स्थगित कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.30 प्रतिशत टूटकर 49.49 प्रति डॉलर पर आ गया.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स टॉप-10 : आठ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, अंबानी की रिलायंस रही घाटे में
निफ्टी के हालत भी खराब रही
निफ्टी के हाल भी खराब रही. शुक्रवार को 13,760 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज करीब 19 अंकों की गिरावट के साथ 13,741 अंकों के स्तर पर खुला. देखते ही देखते ये गिरावट 630 अंकों से भी अधिक हो गयी और निफ्टी 13,131 के दिन के न्यूनतम स्तर तक जा गिरा.
शेयर बाजार में आये कोहराम की वजह एक बार फिर से कोरोना वायरस को ही बतायी जा रही है. यूके में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की खबर के कारण शेयर बाजार सहम गया और लोगों ने अपने पैसे निकालने शुरू कर दिये. शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टीसीएस, आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : UK से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक, जानें भारत में कब मिलेगी वैक्सीन की पहली खुराक