Bermo : डीवीसी ने अपने बकाया भुगतान को लेकर रविवार रात 12 बजे से एक बार फिर बिजली कटौती शुरू कर दी है. कुल बकाया राशि लगभग 4949 करोड़ रुपए बतायी गयी है. खबर है कि सितंबर का बकाया 150 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने पर डीवीसी ने रविवार रात से बोकारो सहित डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, चतरा एवं हजारीबाग जिलों में 30 फीसदी बिजली कटौती शुरू कर दी.
इसे भी पढ़े : इंश्योरेंस के नाम पर 1.17 लाख की ठगी, पढ़ें कहां और कैसे ठगे गए ट्रक मालिक
एक सप्ताह तक डीवीसी 30 फीसदी तक बिजली कटौती करेगा
डीवीसी अधिकारियों का कहना है कि सितंबर महीने से बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. जेबीवीएनएल की ओर से जारी आदेश के अनुसार फिलहाल एक सप्ताह तक डीवीसी 30 फीसदी तक बिजली कटौती करेगा. डीवीसी जेबीवीएनएल को 600 मेगावाट बिजली सप्लाई करता है. अगले एक सप्ताह तक 180 मेगावाट कम बिजली मिलेगी. मतलब यह कि दिन के करीब आठ घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेग.
डीवीसी द्वारा जारी निर्देश मे स्पष्ट कर दिया है कि तय तिथि से एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर कंपनी द्वारा हर दूसरे सप्ताह राज्य के सातों एरिया बोर्ड में कटौती का प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. निर्देश प्राप्त होने के बाद से ही बोकारो सहित सात जिलों में रात 12 बजे से डीवीसी की ओर से कटौती शुरू कर दी गयी है. इससे पहले डीवीसी की ओर से 13 जनवरी से कटौती करने संबंधित चेतावनी जारी की गयी थी.
इसे भी पढ़े : लातेहार उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, फिर फरियादियों से की मुलाकात
जेबीवीएनएल ने अगले माह 300 करोड़ भुगतान का प्रस्ताव दिया था
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने डीवीसी को पत्र लिखकर एक महीने का समय मांगा था. जेबीवीएनएल ने कहा था कि पुराने बकाये के तौर पर करीब 1450 करोड़ रुपए का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा झारखंड मद की राशि से कर दिया गया है. करंट बिल 150 करोड़ रुपए ही है. पहले यह बिल 225 करोड़ के आसपास होता था, अब जेबीवीएनएल का अपना ट्रांसमिशन नेटवर्क बन जाने के कारण घट कर यह 150 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसलिए अगले महीने डीवीसी को करीब 300 करोड़ रुपए से ऊपर भुगतान कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़े : विधायक के वायरल वीडियो की जांच कराएगी जेएमएम – हीरालाल मांझी