Ranchi: राज्य में सरकारी आधारभूत संरचना सुदृढ करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसी क्रम में हजारीबाग नगर निगम के नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य बनने के बाद देवघर, रांची और रामगढ़ में नगर निकायों को नया भवन बन चुका है. देवघर और रांची नगर निगम भवन पूर्वी भारत का सबसे भव्य एवं आकर्षक भवन बना है. इसी तर्ज पर हजारीबाग में भी नया नगर निगम भवन बनेगा. इसके लिए जुडको के सभागार में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने चयन समिति के समक्ष डिजाइन का प्रस्तुतिकरण किया.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मिट्टी से लथपथ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कैसा होगा नया नगर निगम भवन ?
नगर निगम का नया भवन लगभग पांच से सात मंजिला होगा. जिसमें प्राथमिक सुविधायें भी भवन में उपलब्ध रहेंगी. भवन में ही बैंक, प्रज्ञाकेंद्र और कैफेटेरिया का प्रावधान रहेगा. निगम भवन परिसर में पार्क और फौव्वारे मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. सफाई एवं स्वच्छता, जन्म-मृत्यु तथा नक्शा प्रशाखा के अलग अलग तल होंगे. भवन में दो-दो लिफ्ट की भी व्यवस्था होंगी. परिसर में वृक्षारोपण भी किया जायेगा, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके.
इसे भी पढ़ें- संविदा कर्मियों पर सरकार करेगी विचार, मंत्री आलमगीर आलम ने दिलाया भरोसा
परामर्शी कंपनियों ने दिखाए डिजाइन
भवन के डिजायन एवं परामर्श के लिए वैपकोस रांची, स्वाति स्टक्चर्स सोलुशन नई दिल्ली, दि क्रियेटर्स रांची, दृष्टि इंजीनियर्स पूर्वी दिल्ली, मास एन वायड डिजायन एंड कंस्लटेंट नई दिल्ली, रांची डिजायन एवं कंस्लटेंसी सर्विसेज रांची, संतोष कुमार शेखर रांची, चड्ढा एंड एसोसियेट रांची और सुनकोन इंजीनियर्स पुणे ने अपने अपने डिजायन के प्रारूप का प्रस्तुतिकरण किया. जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) श्री रमेश कुमार, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री केके मिश्रा, परियोजना निदेशक (प्रशासन) श्री अमरेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक (वित्त) श्री अमित चक्रवर्ती, मुख्य अभियंता तकनीकी कोषांग नगर विकास श्री राजदेव सिंह, जुडको के महाप्रबंधक (लोक निर्माण) श्री वीरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (योजना एवं भवन) श्री वीके राय एवं भवन निर्माण विभाग के अक्षीक्षण अभियंता श्री दिनेश कुमार की समिति ने बंगलो एवं परिसर का प्रस्तुतिकरण देखा.
इसे भी पढ़ें- बिहार: प्रशासन की लापरवाही से किसानों को हुआ नुकसान