LagatarDesk: मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और गायक गुरु रंधावा को मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रैगनफ्लाई क्लब में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मुंबई के ड्रैगनफ्लाई क्लब के सात कर्मचारी भी शामिल थे. आरोपियों पर कोविड के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें: जानें गढ़वा के प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण पिकनिक स्पॉर्ट के बारे में
जानें क्या था मामला
पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रैगनफ्लाई क्लब पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पाया गया कि क्लब में राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के तहत लगाये गये प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ रही हैं. इन पर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए भीड़ जमा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान सहित 27 हस्तियों को हिरासत में ले लिया था. इनके अलावा 7 कर्मचारी भी शामिल थे. वहीं रैपर बादशाह कथित रूप से पीछे के दरवाजे से भागने में सफल रहे. सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले में आईपीसी की धारा 188, बॉम्बे पुलिस अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है.
कोविड गाइडलाइंस की वजह से महाराष्ट्र में बैन है पार्टीज
महाराष्ट्र में कोविड गाइडलाइन के तहत रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में पुलिस सख्ती से सभी क्लब और बार की तलाशी ले रही है. राज्य पुलिस इस तरह की छापेमारी अच्छे से कर रही है. पुलिस ने जब छापा मारा तो इस क्लब में सुबह के करीब 2:30-3 बजे भी पार्टी चल रही थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. क्लब के स्टाफ के अलावा जिन 27 लोगों पर केस दर्ज हुआ था उनमें से 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे. हालांकि जल्द ही उन्हें जमानत भी मिल गयी.
इसे भी पढ़ें: थानों के पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकऑफ, डीजीपी एमवी राव की पहल