Kolkata: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और भाजपा में लगातार जुबानी जंग चल रही है. ताजा मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जानबूझ कर बंगाल की निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया है. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि सभी विकास सूचकांकों पर राज्य ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल दौरे पर शाह ने आरोप लगाए थे कि बंगाल में हालात बदतर होते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर
अमित शाह से मांगी ढोकला पार्टी
गृह मंत्री द्वारा लगाए गये आरोपों को सिलसिलेवार तरीके से खारिज करते हुए बनर्जी ने एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल के बीते 10 वर्षों के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं और अन्य अपराध कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि शाह गलत साबित हुए हैं इसलिए अब वह मूझे ‘ढोकला पार्टी’ दें.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा : नया साल लेकर आयेगा विकास, पार्क का होगा निर्माण
कोलकाता को दो बार मिला है सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा
ममता बनर्जी ने कहा कि देश के गृह मंत्री बंगाल की गलत तस्वीर पेश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक पार्टी के नेता होने के साथ ही देश के गृह मंत्री भी है. ऐसे में जब वे कुछ बोलते हैं तो उन्हें प्रामाणों की भी जानकारी होनी चाहिए. बनर्जी ने कहा कि विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य 11 राज्यों से आगे है. लेकिन अमित शाह जी ने जानबूझ कर राज्य की कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोलकाता को दो बार देश में सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है.
इसे भी पढ़ें- 2021 में बोकारो को मिलेगी बड़ी सौगात, खुलेगा कचरा निष्पादन प्लांट
पहले भाजपा शासित राज्यों का देखें हाल
ममता बनर्जी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं, अन्य आपराधिक घटनाएं और बलात्कार के मामलों में कमी आई है. आत्महत्याओं को भी अब राजनीति हत्या बताने की कोशिश का जा रही है. उन्होंने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा नेताओं को उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म-हत्या मामले के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- 11 दिनों बाद डीवीसी के बीटीपीएस प्लांट से शुरु हुआ बिजली उत्पादन, प्रतिदिन हो रहा था 26 लाख का नुकसान
इसे भी देखें ..