Garhwa : साल 2021 गढ़वा में विकास लेकर आ रहा है. नये साल में बदलाव और तरक्की के साथ कई नये आयाम लाने वाला है. वंशीधर नगर अनुमंडल के लिए कई विकास कार्य लाइन में है. जो 2021 में पूरा होने की संभावना है.
वहीं दूसरी और गढ़वा में विकास की तस्वीर भी बदलेगी, पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में जहां पहली बार सीएसआर मद से बभनीखाड़ डैम के पास दो करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण कराया जायेगा, तो वही भवनाथपुर चूना पत्थर खदान सेल के आवासीय परिसर में सुलभ शौचालय और पार्क का निर्माण कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर
आवासीय परिसर में होगा पार्क का निर्माण
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने भवनाथपुर चूना पत्थर खदान समूह के सेल आरएमडी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कर निर्देश दिया है कि सेल टाउनशिप से तुलसी दामर और खदान तक सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी. सेल के आवासीय परिसर में पार्क का निर्माण किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –2021 में बोकारो को मिलेगी बड़ी सौगात, खुलेगा कचरा निष्पादन प्लांट
बच्चियों की अच्छी शिक्षा की होगी व्यवस्था
वही नगर उंटारी थाना क्षेत्र में बभनीखाड़ डैम के पास लगभग दो करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 50 बच्चों के आईटीआई का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर उंटारी एवं भवनाथपुर में वर्ग 8,9 एवं 10 के बच्चियों के बेहतर शिक्षा के लिए 3 वर्षों तक 6- 6योग्य एवं अनुभवी शिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. शिक्षकों की वेतन, भुगतान सेल की ओर से कराना सुनिश्चित किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –11 दिनों बाद डीवीसी के बीटीपीएस प्लांट से शुरु हुआ बिजली उत्पादन, प्रतिदिन हो रहा था 26 लाख का नुकसान
लोगों को प्राप्त होंगे रोजगार के अवसर
वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत भवनाथपुर सेल के आवासीय परिसर एवं भवनाथपुर में चार यूनिट सुलभ शौचालय का निर्माण करवाने की बात कही गयी है. अपराध नियंत्रण के लिए सेल आवासीय परिसर एवं टाउनशिप भवनाथपुर मुख्य मार्ग में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत सेल आरएमडी की तरफ से 10 बड़े- बड़े फ्लेक्स बोर्ड का निर्माण कराने की बात कही गयी है. आपको बता दें कि पिछले कई सालों से सीएल यहां से चूना पत्थर ले जाने का काम करती रही है. लेकिन इस क्षेत्र के लिए आज तक कोई भी कार्य नहीं किया गया था. इतने सालों बाद सीएसआर मद से क्षेत्र में विकास की गाड़ियां दौड़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
इसे भी पढ़ें –लातेहार: एक पदाधिकारी के जिम्मे कई पद, चंदवा में कामकाज पर असर