LagatarDesk: कोरोना महामारी के कारण आम आदमी अपने स्वास्थय को लेकर काफी सजग हो गये हैं. इस महामारी से सबसे बड़ा बदलाव हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में देखने को मिल रहा है. बड़े महानगर हो या फिर छोटे शहर या कस्बे हर जगह लोग अब स्वास्थय बीमा को प्राथमिकता दे रहे हैं.इंडस्ट्री के आंकड़े बताते हैं कि इस महामारी के दौर में हेल्थ रिटेल सेगमेंट का ग्रोथ पिछले साल की तुलना में 3 गुना बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें:पलामू : मुखिया के अधिकारों में हुई कटौती, अब 2.50 लाख रुपए तक ही खर्च कर सकेंगे
इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) और बीमा कंपनियों के तरफ से कई सुधारात्मक कदम उठायें गये. जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हेल्थ कवर के दायरे में लाना है.
स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के एमडी आनंद रॉय का कहना है कि महामारी में हेल्थ इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ी है. लोगों की जागरुकता बढ़ी है. पहले बीमा कंपनियों को हेल्थ इंश्योरेंस बेचनी पड़ती थी. लेकिन अब लोग खुद ही हेल्थ इंश्योरेंस करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:इंडियन क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधे
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा हेल्थ इंश्योरेंस
महामारी में आम जनता खास कर युवा पीढ़ी हेल्थ इंश्योरेंस ले रही है. इस महामारी से इंश्योरेंस केवल शहरों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी प्राथमिकता बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें:रांची : पेयजल विभाग में कोरोना विस्फोट, 48 घंटा के लिए पीएमयू कार्यालय सील
हेल्थ सेगमेंट में हुआ 3 गुना ग्रोथ
वित्त वर्ष 2019-20 में अक्टूबर तक हेल्थ रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ रेट 10.95 फीसदी और रिटेल सेगमेंट का मार्केट शेयर 36.26 फीसदी था. जबकि, चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर 2020 तक हेल्थ सेगमेंट की ग्रोथ रेट 33.64 फीसदी और मार्केट शेयर 42.30 फीसदी दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें:गढ़वा : नया साल लेकर आयेगा विकास, पार्क का होगा निर्माण
2021 में हेल्थ सेगमेंट में हो सकती है सबसे अधिक ग्रोथ
रॉय का कहना है कि आने वाले समय में बीमा इंडस्ट्री में सबसे अधिक ग्रोथ हेल्थ सेंगमेंट देखने को मिल सकता है. 2021 में बीमा कंपनी अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिये कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ला सकती है. रॉय का कहना है कि 2021 में हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच खासकर मिडिल इनकम वाली आबादी में बढ़ेगी. क्योंकि, मिडिल इनकम वालों के पास स्वास्थ्य के खर्चों को लेकर कोई पर्याप्त सपोर्ट नहीं है.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हुए बाबूलाल मरांडी, बोले- उग्रवाद को मिल रहा सरकार का संरक्षण