Dhanbad: अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कोयलांचल धनबाद के करीब 15 हजार ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ऑटो चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है. शहर की सड़कों पर ऑटो के इंतजार में घंटों यात्री परेशानी दिखे. ऑटो चालकों की इस हड़ताल से शहर के स्टेशन रोड, श्रमिक चौक, बैंक मोड समेत अन्य क्षेत्रों में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : ऑटो चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यात्रियों को हो रही परेशानी
मांग नहीं माने जाने पर हड़ताल को और व्यापक रूप देंगे ऑटो चालक
वहीं हड़ताल को लेकर ऑटो एसोसिएशन के नेता छोटन सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को जिला प्रशासन के साथ ऑटो एसोसिएशन की एक बैठक हुई थी जिसमें 7 सूत्री मांग जिला प्रसासन के समक्ष रखी गई थी. इन 7 सूत्री मांगों में मुख्य मांगे ऑटो का आउट ठहराव और लोकल किराये में वृद्धि को लेकर थी. लेकिन इन मांगों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. जिसके कारण ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ऑटो एसोसिएशन ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताल खत्म कराने को लेकर अबतक प्रशासन की ओर से कोई मुकम्मल कदम नहीं उठाया गया है. ऑटो एसोसिएशन ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आगे की रणनीति बनाएंगे, साथ ही हड़ताल को और व्यापक रुप देंगे.
इसे भी देखें-