Ranchi: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय शाखा के साथ-साथ सभी शाखाओं का चुनाव संपन्न हो गया है. राकेश पांडेय केंद्रीय अध्यक्ष चुने गये हैं. इसके अलावा सभी जिला व बटालियनों की शाखाओं में अध्यक्ष महामंत्री व कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये हैं.
चुनाव से पहले सभी पदाधिकारियों ने अपने शाखा के सदस्यों से कई तरह के वायदे किये हैं. जिन वायदों को पूरा करना उनके लिये एक चुनौती होगी.
चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों को भी पुलिस विभाग के अफसरों और सरकार से कई अपेक्षाएं हैं.
आज के लाईव कार्यक्रम में हम शाखा के नये पदाधिकारियों से पुलिसकर्मियों की उम्मीदों और पदाधिकारियों की सरकार व विभाग के सीनियर अफसरों से क्या अपेक्षा है, इसी मुद्दे पर बात करेंगे.
हमारे इस लाईव कार्यक्रम को आप हमारे पोर्टल (lagatar.in), Facebook पेज (https://www.facebook.com/lagatar.in), Twitter पेज (https://twitter.com/lagatarIN) और Youtube चैनल (https://www.youtube.com/channel/UC0zAKXJ5PHzKsV6775XeAeA ) को Like व Subscribe करके देख सकते हैं.