Ranchi: झारखंड के सियासी हलके में अचानक एक ट्वीट ने तूफान मचा दिया. इस ट्वीट में आयशा खान नाम की एक युवती भाजपा नेताओं. बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे सहित चार लोगों पर अपने बारे में गलत ट्वीट करने का आरोप लगा रही है और यह कह रही है कि अगर उसे कुछ हुआ, तो इसके लिए जहूर आलम, बाबूलाल मरांडी,. निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी जम्मेदार होंगे. गौरतलब है कि भाजपा नेताओं के अनुसार आयशा खान नाम की एक महिला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी था.
छी छी!! @yourBabulal @nishikant_dubey @itssuniltiwari @BJP4Jharkhand
भाजपा नेताओं की निकृष्ट नीयत को देश ने हर बार अपनी खुली आँखों से देखा। किसी राज्य में चले जाइये, बहु-बेटियों को भाजपाईयों ने सिर्फ़ वस्तु समझा। इन्हें नारी शक्ति का भान तक नहीं।
झारखण्ड सरकार कृपया संज्ञान लें। pic.twitter.com/qTDSs0uJQa
— Jharkhand Mahila Morcha (@Jmm_Mahila) December 24, 2020
बीजेपी के लोग मुझे कर रहे हैं बदनाम- आयशा
जारी वीडियो में आयशा कह रही है कि बीजेपी के लोग उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि- मैं आयशा खान. मुझे ब्लैकमेल, डराया और धमकाया जा रहा है. मैंने पुलिस को इस मामले में शिकायत मेल के माध्यम से कर दी है. मेरे बारे बहुत गलत-गलत ट्विट किया जा रहा है. मुझे बहुत डर लग रहा है. मैं पुलिस से बस इतना चाहती हूं कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो उसके जिम्मेदार जहूर आलम, सुनिल तिवारी, बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे होंगे. अगर साथ कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार यही चारों लोग होंगे.
मैं नहीं जानता महिला कौन है – निशिकांत
इस बारे में बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से लगातार संवाददाता ने बात की. उन्होंने कहा कि मैंने अपने ट्वीटर पर इस महिला का वीडियो जरूर डाला है, लेकिन मैं इसे नहीं जानता हूं.साथ ही कहा कि और ना ही मुझे इस मामले पर कोई बयान देना है.