Patna: बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में मीडिया के बहाने पार्टी नेताओं को सचेत किया गया है. जगदानन्द सिंह के इस नए आदेश में कहा गया है कि मीडियाकर्मी दिन में 11 बजे के बाद पार्टी कार्यालाय में प्रवक्ताओं का बयान लेने के लिए आएं. साथ ही इसमें मीडिया के लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वो प्रवक्ता के लिए बनाए गए कक्ष में ही बयान रिकार्ड करें.
इसे भी पढ़ें- गुमला व पलामू में 21 करोड़, 65 लाख के गबन मामले का अभियुक्त CID की गिरफ्त में, जेल भेजा गया
पार्टी के गेट पर लगा दी गई सूचना
राजद प्रदेश अध्यक्ष के इस फरमान को कार्यालय सचिव के निर्देश पर कार्यालय के गेट पर बतौर सूचना लगा दिया गया है. जगदानन्द सिंह के इस आदेश से राजद के वैसे बयान वीरों पर लगाम लगाने का प्रयास है जो नीतीश सरकार पर हमला बोलने के लिए चौक-चौराहे पर खड़ा होकर सरकार की बखिया उधेड़ना शुरू कर देते हैं. ऐसे में पार्टी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रवक्ताओं के लिए बनाए गए कक्ष में वही बैठेंगे जो पार्टी की ओर से अधिकृत प्रवक्ता हैं. वही प्रवक्ता पार्टी की ओर से तय की गई लाइन पर ही बायन देंगे.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर
कैसे लिया जाएगा पार्टी का पक्ष ?
राजद के कार्यालय के बाहर चिस्पा की गई इस सूचना से साफ हो गया है कि पार्टी के प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं को इस आदेश को मानना होगा. अन्यथा उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई बड़ी घटना या वैसी कहानी जिस पर पत्रकारों को उनके पार्टी के नेताओं के पक्ष की जरूरत होगी, वैसे हालात में क्या रात में राजद कार्यालय खुला रहेगा ? क्या पार्टी के प्रवक्ता वैसी हालत में पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपने कक्ष से ही बयान देंगे ? क्या सुबह में पार्टी के किसी नेता का बयान अगर चाहिए, तो नहीं मिलेगा ? इस आदेश से पार्टी के प्रवक्ताओं को पेरशानी हो सकती है. और अगर किसी कहानी में पार्टी का पक्ष नहीं जाना जाता तो पार्टी को परेशानी होंने लगेगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत