Search

धनबाद : सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत

Dhanbad : महुदा थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे ने बाइक सवार एक व्यक्ति की जान ले ली. ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बोकारो की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें-एक्शन">https://lagatar.in/ranchi-police-in-action-many-most-wanted-criminals-and-militants-arrested-in-6-months-an-encounter/12177/">एक्शन

में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर

स्थानीय लोग बोले- घटना के लिए सड़क बनाने वाली कंपनी जिम्मेवार

वहीं घटना के तुरंत बाद ग्राम रक्षा दल के लोग पहुंचे और इसकी जानकारी महुदा थाना को दी. जानकारी मिलते ही महुदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम लग गया था. स्थानीय लोगों ने घटना के लिए सड़क बनाने वाली कंपनी को जिम्मेवार बताया है. उनका आरोप है कि कंपनी के लोग सड़क पर अत्याधिक पानी का छिड़काव कर देते हैं, जिससे सड़क पर जमी मिट्टी गिली हो जाती है. इससे उस जगह पर फिसलन हो जाती है और ऐसी घटनाएं आए दिन घटती रहती हैं.
Follow us on WhatsApp