Kharsawan : राजखरसावां के पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता के खराब पड़े ट्रांसफरमर को बदल दिया गया है. मंगलवार को यहां नया ट्रांसफार्मर लाकर इंस्टॉल किया जा रहा है. हालांकि अब भी खरसावां में नियमित बिजली आपूर्ति के लिये 2-3 दिन का इंतजार करना होगा. नया ट्रांसफार्मर में तेल डालने से लेकर चार्ज करने करने में 2-3 दिन का समय लगेगा. इसके बाद ही इससे बिजली की आपूर्ति शुरू हो पाएगी.
ट्रांसफार्मर इंस्टॉलेशन के कारण दिनभर गुल रही बिजली
मंगलवार को खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने तथा नया ट्रांसफार्मर इंस्टॉल करने में दिन भर बिजली की आपूर्ति ठप रही. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने भी समर्थकों के साथ पावर सब स्टेशन जाकर जायजा लिया. नया ट्रांसफार्मर लगाने से खरसावां के करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में सहूलियत होगी. मालूम हो कि करीब 6 दिन पहले राजखरसावां के पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर जल जाने से खरसावां व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है.
रोटेशन में दी जा रही है बिजली
पिछले 6 दिनों से खरसावां में काफी अनियमित रुप से बिजली की आपूर्ति हो रही है. विभाग की ओर से बताया गया कि ट्रांसफरमर को बदलने तक रोटेशन के आधार पर राजखरसावां पावर सब स्टेशन के चार फीड़र खरसावां, बुरुडीह, आमदा पांड्राशाली फीड़र में दो-दो घंटे बिजली की आपूर्ति की जायेगी. इसमें भी समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. खरसावां में 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.