: नया ट्रांसफार्मर पहुंचा, पर नियमित बिजली के लिए करना होगा इंतजार
ऑटो चालक समेत दो लोग गिरफ्तार हुए है
जज उत्तम आनंद की मौत मामले में ऑटो चालक समेत दो आरोपियों को पुलिस ने बीते 29 जुलाई को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. जज को टक्कर मारने वाले ऑटो को भी बरामद कर लिया गया था. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. वहीं सीएम ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/139-prize-naxalites-left-in-jharkhand-6-prize-naxalites-killed-in-a-year-9-arrested-8-surrendered/122873/">झारखंडमें बचे 139 इनामी नक्सली, सालभर में मारे गये 6 इनामी नक्सली, 9 की हुई गिरफ्तारी, 8 ने किया सरेंडर
ऑटो के टक्कर से हुई मौत
28 जुलाई की सुबह जज उत्तम आनंद को ऑटो ने उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे. न्यायाधीश गोल्फ ग्राउंड से टहल कर वापस हीरापुर बिजली ऑफिस के बगल में स्थित अपने क्वार्टर लौट रहे थे. रणधीर वर्मा चौक से चंद कदम की दूरी पर गंगा मेडिकल के सामने हादसा हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. फुटेज देखने के बाद पुलिस ऑटो चालक की मंशा पर सवाल उठा रही है. शक पैदा होने पर जज के पोस्टमार्टम के लिए डीसी के आदेश पर आनन-फानन में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. डॉक्टरों की टीम ने देश शाम न्यायाधीश के शव का पोस्टमार्टम किया. बताया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट के कारण उनके कान से रक्तश्राव हो गया था. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/even-after-7-months-water-works-water-surcharge-and-connection-rules-were-not-implemented/122838/">7माह बाद भी जल कार्य, जल अधिभार और संयोजन नियमावली नहीं हुई लागू [wpse_comments_template]