Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में कांट्रैक्ट पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नियुक्ति इंटरव्यू से संबंधित नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया गया. भूगोल और उड़िया विषय में नियुक्ति इंटरव्यू 28 दिसंबर को होगा. विवि के रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी ने बताया कि उड़िया विषय के छह अभ्यर्थियों के लिए 11 बजे से इंटरव्यू होगा. वहीं भूगोल विषय के 11 अभ्यर्थियों के लिए दोपहर 12.30 बजे से इंटरव्यू होगा.
इसे भी पढ़ें- ऑफलाइन परीक्षा से बैकलॉग क्लीयर करेंगे UG-PG में फाइनल सेमेस्टर पास स्टूडेंट्स
इन डॉक्यूमेंट के साथ आना जरूरी
अभ्यर्थियों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट, सभी प्रमाण पत्रों का एक सेट फोटो प्रति और पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ साथ लाने के लिए कहा गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि अन्य विषयों में कांट्रैक्ट पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी. बताते चलें कि डीएसपीएमयू में पहली बार इसी सेशन से यूजी-पीजी कॉमर्स की पढ़ाई होने जा रही है. लेकिन इस विषय में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं है. कॉमर्स विषय में अनुबंध पर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी.
इसे भी देखें-