LagatarDesk: कैबिनेट की बैठक में सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया CEO और Director बनाया गया है. पूर्व ईस्टर्न रेलवे जनरल मैनेजर रहे शर्मा 1978 बैच के एक स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर थे. शर्मा को रेलवे में नये बेंचमार्क स्थापित करने सहित विभिन्न Administrative सुधारों के लिए जाना जाता है. शर्मा, वीके यादव की जगह लेंगे. वीके यादव का विस्तारित कार्यकाल गुरुवार 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया. वीके यादव पुनर्गठित रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ भी थे. वीके यादव 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त किये गये थे.
इसे भी देखें:
जानें कौन हैं सुनीत शर्मा
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को सुनीत शर्मा की, रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ के रूप में नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी है. इससे पहले वे ईस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और वे यहां सितंबर 2019 से जिम्मेदारी निभा रहे थे. शर्मा ने 1979 में भारतीय रेलवे को ज्वॉइन किया था. शर्मा ने IIT कानपुर से मेकैनिकल एड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है. वे भारतीय रेलवे को 40 साल से अपनी सेवा दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:शहीदों की शपथ लेकर किसान क्या आंदोलन और तेज करेंगे?
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोडक्शन के लीडर रह चुके हैं शर्मा
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी में चीफ मेकैनिकल इंजीनियर के रूप में वह इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोडक्शन को शुरू करने वाली टीम के लीडर थे. उनके नेतृत्व में ही डीजल से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कन्वर्जन को दुनिया में पहली बार अंजाम दिया गया था.
इसे भी पढ़ें:चुनावी बॉन्ड योजना के 15वें चरण पर मोदी सरकार की मुहर, एक से 10 जनवरी तक खरीदे जा सकेंगे बॉन्ड
रेलवे के कई सुधारों में भी अपना दिया योगदान
ईस्टर्न रेलवे में जनरल मैनेजर के कार्यकाल के दौरान शर्मा ने माल गाडि़यों की रफ्तार को एक रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाने की दिशा में पहल की थी. इसके साथ ही नई लाइन जैसे कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जिससे न केवल परिचालन की दक्षता बढ़ी बल्कि स्थानीय इलाकों का भी विकास हुआ.
इसे भी पढ़ें:PM ने किया लाइट हाउस योजना का शिलान्यास। CM HEMANT SOREN वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल