LagatarDesk: देश का निर्यात दिसंबर 2020 में 0.8 फीसदी घटकर 26.89 अरब डॉलर रह गया है, वहीं नवंबर 2020 में देश का निर्यात में 8.74 प्रतिशत की गिरावट आयी थी. यह लगातार तीसरा महीना है, जब भारत के निर्यात में गिरावट आयी है. वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़ा जारी किया है.
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में भारत का आयात 7.6 प्रतिशत बढ़कर 42.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे व्यापार घाटा में भी बढ़ोतरी हुई है. देश का व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 अरब डॉलर हो गया है. दिसंबर 2019 में देश का निर्यात 27.11 अरब डॉलर और आयात 39.5 अरब डॉलर था.
अप्रैल से दिसंबर तक देश में वस्तुओं का निर्यात 15.8 फीसदी घटकर 200.55 अरब डॉलर रहा है, वहीं पिछले वर्ष निर्यात का आंकड़ा 238.27 अरब डॉलर था. मंत्रालय ने बयान में कहा कि दिसंबर 2020 में भारत शुद्ध आयातक रहा है. मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार देश का व्यापार घाटा 15.71 अरब डॉलर है, जो दिसंबर 2019 में 12.49 अरब डॉलर था. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष व्यापार घाटे में 25.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ें:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती कराये गये
देश के अलग-अलग सेक्टर में निर्यात की स्थिति
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में खली का निर्यात 192.60 प्रतिशत, लौह अयस्क का 69.26 प्रतिशत, कालीन का 21.12 प्रतिशत, फार्मास्युटिकल्स का 17.44 प्रतिशत, मसालों का 17.06 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का 16.44 प्रतिशत, फलों और सब्जियों का 12.82 प्रतिशत और रसायन का 10.73 प्रतिशत बढ़ा है.
धागे,कपड़े, हथकरघा उत्पादों का निर्यात 10.09 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं चावल निर्यात में 8.60 प्रतिशत, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 6.79 प्रतिशत, रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में 6.75 प्रतिशत, चाय में 4.47 प्रतिशत तथा इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में 0.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 40.47 प्रतिशत, तिलहन में 31.80 प्रतिशत, चमड़ा उत्पाद में 17.74 प्रतिशत, कॉफी में 16.39 प्रतिशत, रेडीमेट परिधान में 15.07 प्रतिशत, काजू में 12.04 प्रतिशत और तंबाकू में 4.95 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
इसे भी देखें:
भारत में अलग-अलग सेक्टर में आयात का ब्यौरा
देश में आयात को देखें तो दिसंबर 2020 में दलहन आयात में 245.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं सोने का आयात 81.82 प्रतिशत, वनस्पति तेल का 43.50 प्रतिशत, रसायन का 23.30 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का 20.90 प्रतिशत, मशील टूल का 13.46 प्रतिशत, बहमूल्य रत्नों का 7.81 प्रतिशत तथा उर्वरक का आयात 1.42 प्रतिशत बढ़ा.
इसे भी देखें: