Search

शेयर बाजार में हरियाली छायी, Sensex 800 अंक उछला, निवेशकों की झोली में आये 3 लाख करोड़

Mumbai :  शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन(सोमवार) हरियाली छा गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ने आज 800 अंक उछला.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने 250 अंकों से ज्यादा की उड़ान भरी. आज निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गयी. कुछ ही देर में उनकी झोली में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा आ गये.  निवेशकों ने पिछले सप्ताह में बड़ी गिरावट देखी थ नुकसाव उठाया था.

दोपहर 11 बजते-बजते सेंसेक्स 810.21 अंक (0.97 फीसदी) चढ़ा

BSE Sensex सोमवार को अपने पिछले बंद 78,041.598 की तुलना में जोरदार बढ़त लेते हुए 78,488.64 के लेवल पर ओपन हुआ. इसके बाद इसकी गति रॉकेट से भी तेज होती चली गयी. दोपहर 11 बजते-बजते सेंसेक्स 810.21 अंक (0.97 फीसदी) चढ़कर 78,852.80 के लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी इंडेक्स 258 अंक की तेजी के साथ 23845 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान आयी इस तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) कुछ ही देर में 440.90 लाख करोड़ रुपये से उछलकर 444.37 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया. महज पौने दो घंटे में ही शेयर बाजार निवेशकों ने 3.38 लाख करोड़ रुपये  कमा लिये.

193 शेयरों ने जोरदार उछाल मारी 

आज सोमवार को मार्केट में शुरुआती तेजी के बीच 193 शेयरों ने जोरदार उछाल मारी. अपने 52-वीक का हाई लेवल छूने में सफल रहे. हालांकि 72 शेयरों में गिरावट रही. वे 52-सप्ताह के लो-लेवल तक टूटे. बीएसई मिडकैप कैटेगरी में जबर्दस्त तेजी रही. बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबेल्स शेयर सबसे ज्यादा चढ़े.

शुक्रवार को बाजार हुआ था धड़ाम 

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी  गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स (Sensex) 1200 अंक तक फिसल गया था. Nifty में 364 अंक तक की गिरावट आयी थी. सेंसेक्स 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्‍लोज हुआ    
Follow us on WhatsApp