Dhanbad: मामला सिंदरी से जुड़ा है. दरअसल सिंदरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के समक्ष झारखंड विकास श्रमिक संघ के नेता प्रदर्शन कर रहे थे. तब पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इस मामले को नशा उन्मूलन महिला समिति ने उठाया. समिति की अध्यक्ष सुंदरी देवी महतो ने गांधी सेवा सदन परिसर में शुक्रवार को इस मामले पर एक प्रेस वार्ता किया और झूठे मुकदमे में फंसाने की निंदा की.
उन्होंने बताया कि वह लोग स्थानीय हैं. वे शांतिपूर्ण तरीके से सिंदरी में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के कथित दलालों ने वहां पर हंगामा कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने श्रमिक संघ के कई नेताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें फंसा दिया. उन्होंने घटना के संबंध में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: श्रम अधीक्षक ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
श्रमिक संघ की हैं आठ सूत्री मांगें
अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटनाओं का नशा उन्मूलन महिला समिति तीव्र विरोध करती है. साथ ही उन लोगों ने 15 अक्टूबर को एसीसी सीमेंट प्रबंधन को जारी ज्ञापन की कॉपी भी मीडिया को दी. मालूम हो कि झारखंड विकास श्रमिक संघ ने अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में सिंदरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया था.
घटना के बाद स्थानीय थाने में कई लोगों के खिलाफ एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें श्रमिक संघ के कई नेता नामजद हुए थे.
इसे भी पढ़ें-देशव्यापी श्रमिकों की हड़ताल का धनबाद में भी असर, सड़कों पर उतरी भीड़ लगा रही सरकार विरोधी नारे