Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 28 पदों के लिए सिक्स डिप्टी कलक्टर सीमित परीक्षा मॉडल आंसर मंगलवार को जारी कर दिया. मॉडल आंसर आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है. आयोग ने मॉडल आंसर के खिलाफ सुझाव या आपत्ति अभ्यर्थियों से 13 नवंबर शाम पांच तक साक्ष्य के साथ दर्ज कराने को कहा है. जिसे गंभीरता से लिया जायेगा. आवेदन डाक या आयोग कार्यालय के पूछताछ काउंटर पर डायरेक्ट जमा कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.
10-11 अक्टूबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि छठी डिप्टी कलक्टर सीमित परीक्षा 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी. मांडल आंसर सीट में सामान्य अध्ययन के दोनों पत्रों के चारों सीरीज के मॉडल उत्तर शामिल हैं. यहां बता दें कि आयोग द्वारा उपसमाहर्ता के 50 पद पर नियुक्ति के लिए 2006 से चल रही प्रक्रिया का रिजल्ट अबतक जारी नहीं हो सका है. यह परीक्षा तीन जनवरी 2020 को ली गयी थी.