Hatgamharia / Kumardungi / Chaibasa : कुमारडुंगी में सैकड़ों ग्रामीण जन वितरण प्रणाली दुकानदार चित्रसेन यादव पर राशन गबन करने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुऐ गोलबंद हो गए. लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाया कि सितंबर माह के मुक्त राशन में कई कार्डधारियों को राशन नहीं दिया गया है. साथ ही कार्डधारियों के राशन कार्ड को भी डीलर ने जब्त कर रखा है. डीलर ने वजन करने वाली मशीन को सेट कर रखा है. दुकानदार पर महीना में एक बार दुकान खोलने और अगले दिन जाने पर राशन वापस चला गया बोलकर दुर्व्यवहार करता है. इन सभी मामलों को लेकर कुमारडुंगी के 124 कार्डधारियों ने ग्रामीण मुंडा राउतु गागराई की अध्यक्षता में एक बैठक की.
एक साल से किरासन तेल नहीं बांटा
जन वितरण प्रणाली दुकानदार चित्रसेन यादव के द्वारा कार्डधारियों का राशन गबन करने व इस प्रकार से दुर्व्यवहार करने की शिकायत उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ से लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया. जानकारी हो कि डीलर चित्रसेन यादव के पास 51 अंत्योदय कार्ड है. लेकिन अब तक मात्र एक बार ही चीनी का वितरण किया गया है. 20 नये ग्रीन कार्ड को जोड़ा गया है. लेकिन उन्हें अबतक मात्र एक बार ही राशन दिया गया है. किरासन तेल लिए एक वर्ष बीत गये हैं. बोलने पर भी तेल नहीं देता है. वहीं कार्ड में चालाकी से तेल वितरण चढ़ा देता है. कार्डधारी गुरुचरण बोदरा ने बताया कि डीलर चित्रसेन यादव ने सभी के कार्ड अपने पास जब्त कर रखा था. काफी झगड़ा कर कार्ड वापस मांगा गया. उन्होंने कहा कि राशन वितरण के समय वृद्ध एवं अशिक्षित कार्डधारियों को कम वजन चावल देकर ही घर भेज देता है. कार्डधारियों ने बताया कि राशन दुकान में चावल आने से भी समय पर नहीं बांटता है. इस कारण हमें कई बार खराब चावल भी मिले हैं. इधर, राशन डीलर ने कहा कि समय पर राशन का वितरण होता है. आरोप गलत है.
सितंबर माह में मिलने वाला मुफ्त राशन डीलर ने नहीं दिया है. मांगने पर डीलर ने चावल खत्म हो जाने की बात कही. मेरे साथ कई और कार्डधारियों को भी सितंबर माह के मुफ्त का राशन नहीं मिला है. राशन वितरण में गड़बड़ी की गई है.मालती होनहागा, ग्रामीणडीलर महीना में एक बार ही राशन दुकान खोलता है. खोलने के दिन भी गांव के दो चार व्यक्ति को ही जानकारी देता है. हम खेतों में काम करते हैं. काम के कारण दुकान खोलने के दिन राशन लेने नहीं आ पाते हैं. दूसरे दिन डीलर के घर जाकर राशन लेने की बात कहने पर राशन वापस चला गया बोलकर डीलर भगा देता है.सुनिता गागराई, ग्रामीणडीलर ने हम कार्डधारियों को एक वर्ष से किरासन नहीं दिया है. अभी बिजली भी ठीक से नहीं रहती है. डीलर के तेल नहीं देने से हम अंधेरे में रहने को मजबुर हैं. डीलर ने पिछले कई वर्षों से अंत्योदय कार्डधारियों को चीनी भी नहीं दिया है. क्या हमारे नाम पर सरकार किरासन व चीनी नहीं भेजती है.मुचिया गागराई, ग्रामीण
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...