
कोल्हान विवि : जेएलएन कॉलेज में 20 शिक्षकेत्तर पदों की सरकार ने दी स्वीकृति

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के जेएलएन कॉलेज चक्रधपुर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों का सृजन हो चुका है. राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. तृतीय और चतुर्थ वर्ग में 20 पदों का सृजन किया गया है. इसमें सबसे अधिक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का पद सृजन है. पियून पद के लिए 13 पदों की स्वीकृति मिली है. कोल्हान विवि ने राज्य सरकार को पद सृजित कर मंजूरी के लिए भेजा था. राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर विवि को आधिकारिक पत्र भेज दिया है. इसमें हेड क्लर्क, लाइब्रेरियन, काउंटर क्लर्क व टाइपिस्ट के लिए 1-1 पद का सृजन हुआ है. जबकि एलडी क्लर्क में तीन पदों की स्वीकृति मिली है. सभी पदों को तृतीय वर्ग की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, चतुर्थ वर्ग के लिए पियून पद पर ही 13 पद निर्धारित किए गए हैं. इधर, कॉलेजों में मात्र तीन से चार स्थायी शिक्षक ही कार्यरत हैं. बाकी सभी को अनुबंध के आधार पर रखा गया है. कॉलेज प्रशासन अपने इंटरनल सोर्स से इन सभी का भुगतान करता है. कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो इंटरमीडिएट विभाग में पदस्थापित हैं, लेकिन उनसे यूजी का भी काम कराया जाता है. कर्मचारियों की भारी कमी के वजह से समय पर विद्यार्थियों का काम नहीं होता है. लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी यूजी व पीजी में अध्ययन करते हैं.